मुजफ्फरनगर। खतौली में लव जेहाद और दो हिन्दू युवतियों के धर्मांतरण के मामले को लेकर आज हिन्दू जागरण मंच ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर कोतवाली का घेराव करते हुए धरना दिया। हिन्दूवादी संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन सरकार की सख्ती के बावजूद भी आरोपियों को बचाने पर लगी हुई है। उन्होंने आरोपियों पर कार्यवाही होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
बता दें कि विगत दिनों खतौली की पंजाबी कालौनी ;श्यामपुरीद्ध में सभासद पति मोनू मंगवानी ने एक मुस्लिम परिवार में हिन्दू समाज की युवती के धर्मांतरण का मामला पकड़ा था। इसके बाद भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझाते हुए वसीम खान के परिवार से उसकी पत्नी की हैसियत से रह रही हमीरपुर जनपद के हिन्दू परिवार की लड़की को बरामद कर लिया था। इसके साथ ही यहां से एक अन्य हिन्दू लड़की भी बरामद की गयी थी। दोनों लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया था। वहीं आरोपी वसीम खान फरार हो गया था। इस मामले में हिन्दू जागरण मंच ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
रविवार को हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने खतौली कोतवाली पहुंचकर घेराव प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता लव जेहाद और धर्मांतरण के मामले को लेकर थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गये। नरेंद्र पंवार ने इस अवसर पर कहा कि जनपद में लव जेहाद को लेकर बढ़ रही दिन प्रतिदिन घटनाओं को देखते हुए उन पर अंकुश लगना जरूरी है। कुछ दिन पूर्व खतौली में लव जेहाद व धर्मांतरण मामले में खतौली थाने में पहुंच कर हिन्दू जागरण मंच की टीम ने युवतियों को जेहादी मानसिकता वाले विधर्मियों से आजाद कराया था, परन्तु फर्जी दस्तावेजों को बनाने वाले व उनके शरणदाता अब भी खुलेआम बाहर घूम रहे हैं जो कि हिन्दू समाज की बहन बेटियों के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे उनका हौसल बढ़ता है। पुलिस इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भी खामोश है, उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही आरोपी आसानी से फरार हो गये हैं।
पुलिस उन जेहादियों का खुलासा करे, जो हमीरपुर की हिन्दू समाज की बेटियों के धर्मांतरण में शामिल रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं होने पर हिन्दू जागरण मंच ने आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। नरेंद्र पंवार ने कहा कि खुद यूपी के मुख्यमंत्री ने लव जेहाद और धर्मांतरण के मामलों में गंभीरता दिखाई है, ऐसे लोगों के खिलाफ एएसए की कार्यवाही के आदेश है, लेकिन खतौली पुलिस इस मामले में आरोपियों को बचाने में जुटी है। प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी यशपाल सिंह को भी उन्होंने अपने बीच धरने पर ही बैठा लिया था। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करेंगे। इस मामले में जांच की जा रही है।
वहीं उन्होंने बताया कि वसीम खान के खिलाफ हमीरपुर के राठ थाने में युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज करा रखा है। वह वहां पर कपड़े बेचने के लिए गया था, इसी दौरान युवती से उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और वह उससे शादी कर यहां आ गयी थी। युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया था। सूत्रों का कहना है कि शनिवार को युवती को हमीरपुर में पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, वहां पर युवती ने अपने बयान में अपने प्रेमी पति वसीम खान के साथ ही रहने और उसके पास भेजने की गुहार की है। थाने पर हुए प्रदर्शन में हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक नरेंद्र पंवार के साथ कमलदीप, अँजेश गुर्जर, राजेश शर्मा, वैभव यादव एडवोकेट, राजकुमार, वीरेंद्र त्यागी, रंजीत शर्मा सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।