मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक युवक ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई मंडी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला गांधी नगर में एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम निखिल उर्फ बंटी बताया गया है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार युवक ने मकान की छत पर तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या की है। चर्चाएं है कि युवक ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।