मुजफ्फरनगर। जनपद में आज कोरोना के कुल 7 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की मौत का भी दुखद समाचार है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज जनपद में 7 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई, जबकि 6 और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जनपद में आज कोरोना के चलते एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि जिला प्रशासन द्वारा की गई है, जिसके चलते जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या प्रशासनिक आंकड़ों में 268 हो गई है। जनपद में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 125 रह गई है।