मुजफ्फरनगर। जनपद में रविवार को लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रिश्वतखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया है। आरोपी लेखपाल दधेड़ूकलां इलाके में लेखपाल है जो सदर तहसील में तैनात है। बता दें कि रविवार को लेखपाल लोकेश कुमार का किसान से घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ था।
लेखपाल लोकेश कुमार ने एक किसान से सदर तहसील के अंदर लेखपाल ऑफिस में जमानती जांच के नाम पर 14सौ रुपये की रिश्वत ली थी। लेखपाल वीडियो में रिश्त मांगता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निंलबित कर दिया और जांच के आदेश दिए है।