नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर (रविवार) को गुवाहाटी में 3 टी20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. भारत के पास घर में पहली बार दक्षिण अफ्रीका से सीरीज जीतने का मौका है. टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. ऐसे में अगर गुवाहाटी में भारत जीत जाता है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी. हालांकि, मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, रोहित ने इस मैच से पहले न तो प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया और न ही प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. उनकी जगह कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इसके बाद से ही रोहित के चोटिल होने के कयास लगने लगे थे. हालांकि, अब यह जानकारी सामने आई है कि रोहित शनिवार देर रात टीम से जुड़ गए हैं.

इनसाइडस्पोर्ट को भारतीय टीम से जुड़े सूत्र ने बताया कि रोहित चोटिल नहीं हैं. वो निजी वजहों से टीम के साथ गुरुवार को गुवाहाटी नहीं पहुंचे थे. लेकिन, अब वो टीम से जुड़ गए हैं और रविवार को होने वाले दूसरे टी20 में भारत की कप्तानी करेंगे.

पहले टी20 में बड़ी पारी खेलने से नाकाम रहने वाले रोहित इस मैच में जरूर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे. पहले टी20 में भारतीय कप्तान खाता भी नहीं खोल पाए थे. उन्हें कैगिसो रबाडा ने आउट किया था. इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी20 में भी रोहित का बल्ला खामोश ही रहा था. उन्होंने 17 रन बनाए थे. हालांकि, गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की बात करें तो रोहित के लिए यह मैदान अच्छा साबित हुआ है. उन्होंने इस मैदान पर पिछला मुकाबला 2018 में खेला था. तब रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 रन की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस शतकीय पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया था.

रोहित के सामने गुवाहाटी टी20 में बेस्ट प्लेइंग-XI चुनने की चुनौती होगी. जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में तिरुवनंतपुरम टी20 में शानदार गेंदबाजी करने वाले दीपक चाहर को गुवाहाटी में भी मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप सिंह उनके साथ नई गेंद संभाल सकते हैं. वहीं, तीसरे पेसर के रूप में हर्षल पटेल टीम का हिस्सा रह सकते हैं. वहीं, अगर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो अक्षर पटेल के साथ एक बार फिर आर अश्विन नजर आ सकते हैं. अश्विन ने पहले टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन दिए थे.