लखनऊ। वर्ष 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल यूपी ने नए डीजीपी नियुक्त किये गए है। मुकुल गोयल मुज़फ्फरनगर के मूल निवासी है उनका परिवार नयी मंडी की भरतिया कॉलोनी में रहता है, उनकी माता जी यहीं निवास करती है।
मुज़फ्फरनगर के किसी अफसर को यूपी पुलिस में पहली बार इतना बड़ा पद मिला है। इससे पहले के पी रघुवंशी महाराष्ट्र पुलिस में शीर्ष स्तर पर पहुंचे थे। इस समय वे बीएसएफ में एडीजी है जहाँ कार्यभार छोड़ने दिल्ली चले गए है एक दो दिन बाद आकर वे डीजीपी का चार्ज ग्रहण करेंगे।