शामली। हैदराबाद से गिरफ्तार तश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कैराना के मूल निवासी दोनों भाई इमरान खान उर्फ इमरान मलिक और नासिर खान कई वर्षों से हैदराबाद में रहकर कपड़ा बेचने का काम कर रहे थे। उनका पिता मूसा खान रिटायर फौजी है और कैराना में अपने घर पर अकेला रहता है। गुरुवार को वह घर पर नहीं मिला। किरायेदार ने बताया कि घुटने का ऑपरेशन कराने के लिए मुजफ्फरनगर गया हुआ है।
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए ब्लास्ट के मामले में कैराना का कनेक्शन और बढ़ गया है। सलीम उर्फ टुइया और कफील की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने हैदराबाद से कैराना के मोहल्ला कायस्थवाड़ा के निवास दो भाइयों इमरान और नासिर को गिरफ्तार किया है। उनके पड़ौसियों ने बताया कि नासिर करीब 20 साल से हैदराबाद में कपड़े का काम कर रहा था। वहीं की एक लड़की से उसने शादी कर ली थी। वह छह महीने पहले ही कैराना आया था। छोटा भाई इमरान भी उसके साथ ही रहकर कपड़े का काम करता था। वह कुछ दिन कैराना रुकने के बाद डेढ़ महीने पहले ही हैदराबाद गया था। उनके मकान में गुरुवार को कोई नहीं मिला।
वहीं मकान में रह रहे किरायेदार ने बताया कि नासिर और इमरान का पिता मूसा खान रिटायर फौजी है। वह यहां रहता है। फिलहाल वह मुजफ्फरनगर में किसी अस्पताल में घुटने का ऑपरेशन कराने गया है। नासिर और इमरान का बड़ा भाई फिरोज भी दिल्ली पुलिस में था लेकिन, किसी मामले में वह बर्खास्त हो गया था। चौथा भाई फारूख भी हैदराबाद में ही रहकर कपड़े का काम करता है।
नासिर और इमरान के पिता मूसा खान के नाम राशन की दुकान थी। पिछले साल मई 2020 में वितरित किए जा रहे निशुल्क राशन में गड़बड़ी करने पर उसकी दुकान निरस्त कर दी गई थी। एनआईए और एटीएस की टीम ने हैदराबाद से कैराना निवासी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। गत 17 जून को बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में ब्लास्ट हुआ था। जिसके बाद से एटीएस व एनआईए की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। गत 23 जून को कैराना नगर के मोहल्ला बिसातियान आलखुर्द निवासी सलीम टुइया व कफील को एटीएस व पुलिस की टीम ने उठाय था। जिनसे गहनता से पूछताछ की गई थी।
बताया गया है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लाक से पहले जिस पार्सल में ब्लास्ट हुआ था उस पार्सल को उतारते हुए दो अन्य संदिग्ध युवक भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। जिसके बाद बुधवार को हैदराबाद से कैराना नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी नासिर खान व इमरान मलिक को एनआईए व एटीएस की टीम ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।