मुजफ्फरनगर। यूपी के नए डीजीपी आईपीएस मुकुल गोयल मूल रूप से जनपद शामली के रहने वाले हैं। आईपीएस मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद नियुक्त किए गए हैं। वहीं करीब 25 साल से उनकी मां हेमलता गोयल मुजफ्फरनगर के मोहल्ला भरतिया कॉलोनी में रहतीं हैं। उनके पिता महेंद्र गोयल का छह साल पूर्व निधन हो चुका है, जिनकी बुधवार को पुण्यतिथि भी है।
मूल रूप से जनपद शामली निवासी आईपीएस मुकुल गोयल का जन्म तो शामली में हुआ था, लेकिन इनकी हाईस्कूल तक की शिक्षा-दीक्षा झारखंड प्रांत के जनपद धनबाद में हुई है। पिता महेंद्र कुमार गोयल की पोस्टिंग वहीं रहने के कारण वे परिवार के साथ हाईस्कूल तक धनबाद में ही रहे।
उनके परिवार में मां हेमलता गोयल के साथ ही इकलौती बहन शिखा (अमेरिका में रहतीं हैं) और छोटा भाई मोहित गोयल है। भाई वर्तमान में अपने परिवार के साथ मुंबई के एक कॉलेज में डीन हैं, जो पूर्व में नेवी में रह चुके हैं।
धनबाद के बाद महेंद्र कुमार गोयल परिवार के साथ दिल्ली आ गए, जहां से आईपीएस मुकुल गोयल ने आगे आईआईटी तक की शिक्षा ग्रहण की। इसके बाद वे सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गए और आईपीएस बने। उनके पिता व मां करीब 25 साल से शहर के भरतिया कॉलोनी में रहते हैं।
छह साल पूर्व पिता की मौत के बाद मां हेमलता गोयल यहां मकान में रहतीं हैं, जहां आईपीएस के ममेरे भाई कारोबारी राहुल गोयल उनका ख्याल रखते हैं। राहुल गोयल ने बताया कि आईपीएस मुकुल गोयल के अपने परिवार में पत्नी सोनू गोयल व दो बेटियां हैं। दोनों बेटियां अभी पढ़ रहीं हैं। उनका कहना है कि मुकुल गोयल को यूपी का डीजीपी बनाया जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।