मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने डबल डिवाईडर लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सड़क पर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन ट्रैफिक इंचार्ज रूप किशोर शर्मा को सौंपा। बुधवार को राकेश त्यागी ने कहा कि व्यापारियों से वार्ता के बाद चौडी सड़क पर ही डिवाईडर लगना तय हुआ था। और 14 फुट जगह बचानी होगी जबकि शिव चौक के शिव मार्किट में केवल 8 फुट सडक पर ही पक्का डिवाईडर देर रात लगा दिया गया है। जिससे जाम लगने के साथ साथ व्यापार भी ठप्प हो गया है। राकेश त्यागी ने सभी व्यापारियों की सहमति के बाद घोषणा करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पक्के डिवाईडर नहीं हटो गए तो आज दोपहर 11 बजे एसएसपी ट्रैफ्रिक को सभी दुकानदार दुकानों की चाबी सौंप देंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफ्रिक इंचार्ज रूप किशोर शर्मा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर जल्द ही हल निकाल लेंगे। इस दौरान जयइंद्र प्रकाश, भानू प्रताप, विजय तनेजा, विजय मदान, दीप चंद, सोमनाथ, टोनी, संजय नाथ, हिमांशु, प्रतीक अरोरा, रिधमा तनेजा, अजय तनेजा, पीयूष तनेजा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।