मुजफ्फरनगर। सलेमपुर गांव में रात में अज्ञात चोरों ने हजारों की नकदी के साथ सोने के जेवरात चोरी कर लिए गए। किसान नेता सुरेन्द्र सिंह राठी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। वहीं पड़ोस में राहुल राठी के मकान में भी चोरी की वारदात हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। बुधवार सुबह जब परिजन सौकर उठे तो उन्हे चोरी की वारदार की जानकारी मिली। पुलिस को दी गई तहरीर में सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि रात में चोरों ने मकान के उपरी हिस्से में बने कमरे का ताला तोड चोरों ने अलमारी के ताले तोड़ तीन सोने की अगूंठी, मंगलसूत्र, दो जोडी कानों के झूमके व 12 हजार रूपये की नकदी की चोरी कर ली गई। इस दौरान सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। व घटना स्थल का मौका मुआयना किया।