नई दिल्ली। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. ये मैच बारिश के चलते 40-40 ओवर का ही खेला जाएगा. इस मैच में एक युवा धाकड़ बल्लेबाज को वनडे में डेब्यू करने का भी मौका मिला है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए कई टी20 मैच खेल चुका है, लेकिन वनडे टीम में पहली बार शामिल किया गया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में युवा धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया में जगह आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर पाई थी. वह पिछले कई समय से टीम इंडिया की टी20 टीम का हिस्सा बन रहे हैं, लेकिन वनडे में पहली बार प्लेइंग 11 में शामिल किए गए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 16.88 की औसत से सिर्फ 135 रन ही बनाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल में बतौर ओपनर खेलते हैं, वहीं टी20 टीम में भी उन्हें बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला है, लेकिन इस मैच में वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे.

शिखर धवन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.

जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावूमा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.