थानाक्षेत्र के ग्राम जीवनपुरी में तेंदुए ने एक ग्रामीण के कुत्ते को अपना निवाला बना लिया है। तेंदुए की दस्तक से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीण रात में पहरा देकर पशुओं की रक्षा कर रहे हैं।

रामराज थानाक्षेत्र के गांव जीवनपुरी निवासी श्यामसिंह का पिटबुल कुत्ता दो दिन से लापता था। वहीं गुरुवार की शाम सात बजे किसान आशीष शर्मा के नौकर समरसिंह ने पशुओं के पास तेंदुआ देखा तो अपने मालिक को जानकारी दी। ग्रामीणों को खेतों में दो दिन से लापता कुत्ते की गर्दन व अन्य अवशेष पड़े देखे। ग्रामीणों ने बिजनौर व मुजफ्फरनगर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। आरोप है कि दोपहर तक भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। वही ग्रामीण समरसिंह, बबलू, दीपु, बीरसिंह, आशीष शर्मा आदि ने बताया कि उन्होने जब तेंदुआ देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। रात में पहुंची डायल 112 पुलिस ने गांव में ऐलान कराकर ग्रामीणों को सचेत किया। शाम में मीरापुर क्षेत्र के ग्राम कैथोड़ा निवासी किसान पीरू ने नलकूप के पास तेंदुआ देखा। वनकर्मी लताफत अली के अनुसार पंजे तेंदुए के ही थे।

जीवनपुरी व केथोडा गाँव मे तेंदुआ होने की सूचना मिली है। घटनास्थल का निरीक्षण कर गश्त बढ़ा दिया है। यदि फिर से तेंदुआ होने की जानकारी लगती है तो पिंजरा लगाकर तेंदुआ पकड़ा जाएगा।