मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में किसान रामबीर की हत्या उसके साले धर्मराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। हत्यारोपित ने पुलिस से खुलासा करते हुए बताया कि उसका जीजा शराब के लिए बार-बार जमीन बेंच रहा था, इसलिए उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गुरुवार को ईख के खेत से रामबीर का शव बरामद होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी। खतौली थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही किसान की हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपित मृतक के साले सहित आरोपियों को दबोच लिया।
गुरुवार को थाना खतौली क्षेत्र के मीरापुर रोड के गांव रसूलपुर कैलोरा के जंगल स्थित ईख के खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव की शिनाख्त गांव जानसठ थाना क्षेत्र के गांव राजपुर कला निवासी 43 वर्षीय किसान रामबीर के रूप में हुई थी। रामबीर के चेहरे पर चोट के निशान थे। जिससे उसकी हत्या की आशंका प्रबल हो रही थी।
किसान रामबीर का शव ईख के खेत से बरामद होने के बाद उसके भाई नीरज ने मृतक के साले धर्मराज निवासी खानपुर थाना खतौली और साली के बेटे मोनू निवासी सिकरोड़ गाजियाबाद तथा पिलौना निवासी छोटू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उक्त लोग रामबीर के घर आए थे और उसे साथ ले गए थे। बाद में वे लोग तो लौट आए, लेकिन रामबीर गायब था। जिसकी तलाश की जा रही थी।
थाना खतौली पुलिस ने मृतक रामबीर की हत्या के मामले में उसके साले धर्मराज सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर धर्मराज को हिरासत में ले लिया था। प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरेापित धर्मराज को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंन बताया कि धर्मराज के अनुसार रामबीर के पास 20 बीघा जमीन थी जिसमें सें वह 15 बीघा जमीन बेचकर शराब आदि मे खर्च कर चुका था। शेष 05 बीघा जमीन को भी बेचने का सौदा कर लिया था। धर्मराज ने बताया कि उसकी बहन के बच्चे जवान हो रहे है, जमीन बेच देने पर बच्चों की शादी विवाह के लिए काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता। इसलिए उसने अपने जीजा रामबीर की हत्या कर दी। बताया कि उसने उसे फोन करके बुलाया। धर्मराज ने बताया कि उसने अपने दो साथियों मोनू व प्रदीप उर्फ छोटे के साथ मिलकर रामबीर को शराब पिलाई। उसके बाद उसने व प्रदीप उर्फ छोटे ने रामबीर के हाथ-पैर पकड़े और मोनू ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आराेपियों के कब्जे से मृतक की बाइक आदि भी बरामद कर ली।