मुजफ्फरनगर। अग्निवीर भर्ती रैली बारिश के कारण करीब छह घंटे देरी से शुरू हुई। बुढ़ाना और जानसठ तहसील के अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया। करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने दौड़ में प्रतिभाग किया। सफल अभ्यर्थियों को अगले चरण में प्रवेश दिया।

चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यर्थियों की दौड़ सुबह करीब छह बजे से शुरू कराई जाती रही है। मगर शुक्रवार सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश के कारण दौड़ समय पर शुरू नहीं हुई। इसके बाद तेज बारिश होने के कारण भर्ती दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। दोपहर सवा 12 से सवार तीन बजे तक शारीरिक भर्ती परीक्षा कराई गई। दोनों तहसीलों से दौड़ में करीब पांच हजार अभ्यर्थियों ने दमखम दिखाया। इससे पहले बृहस्पतिवार रात बूंदाबांदी के बीच अभ्यर्थियों को नुमाइश ग्राउंड में प्रवेश दिया।

पिछले महीने बरसात के कारण चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यर्थियों के लिए वाटर प्रूफ टेंट लगवाया था। मौसम साफ होते ही इस टेंट को हटवा दिया। अब दोबारा मौसम खराब होने के कारण अभ्यर्थियों के सामने मुश्किलें खड़ी हो रही है। बृहस्पतिवार रात बारिश होने के कारण अभ्यर्थियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। बुढ़ाना से आए अभ्यर्थी सचिन कुमार ने कहा कि बरसात के कारण परेशानी हुई है। अभ्यर्थियों के लिए बरसात के दौरान बचाव का इंतजाम किया जाना चाहिए।

सेना की भर्ती में अब आठ से 10 अक्तूबर तक मेरठ के अभ्यर्थी दमखम दिखाएंगे। मेरठ, मवाना और सरधना तहसील क्षेत्र के युवाओं को लिए अलग-अलग दिन तय किया है।