नई दिल्ली. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में आरसीबी की तरफ से बेहतरीन खेल दिखाया और टीम इंडिया में जगह बनाई. तब से वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े फिनिशर बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह अभी 37 साल और 130 दिन के हैं.

डेविड वॉर्नर की गिनती ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक प्लेयर्स में होती है. वह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह 35 साल और 347 दिन के हो चुके हैं. पिछले टूर्नामेंट में उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाया था.

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वह 35 साल और 199 दिन के हैं. शाकिब अल हसन ने 102 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2061 रन और 122 विकेट हासिल किए हैं.

न्यूजीलैंड के विस्फोटक प्लेयर्स मार्टिन गुप्टिल चंद गेंदों में मैच का रुख बदलने के लिए फेमस हैं और टी20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उनके पास खेलने का अपार अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. वह अभी 36 साल और 9 दिन के हैं.

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी की उम्र 37 साल 281 दिन है. वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सीधे क्वालिफाई करने वाले आठ में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 101 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 1669 रन बनाए हैं.