नई दिल्ली. यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन की नेट परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर 2022 को किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए रविवार को एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया था. एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप के बाद एनटीए ने अब यूजीसी नेट एडमिट कार्ड जारी किया है. एडमिट कार्ड यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किया गया है. यह एडमिट कार्ड यूजीसी नेट के दिसंबर 2021 और जून 2022 फेज-4 के लिए जारी हुआ है.
यूजीसी नेट की इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए किया जाता है. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाती है.
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने में किसी तरह की असुविधा होने पर उम्मीदवार इस नंबर 011-40759000/011-6922770 पर फोन कर सकते हैं या फिर इस मेल आईडी [email protected] पर मेल भी कर सकते हैं.
1.यूजीसी नेट की आधिकारिक साइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट कार्ड 2022 लिंक पर क्लिक करें.
3.लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
5.एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड कर लें.
6.एब एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.