नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि बिस्तर से उठते ही हमें तेज बुखार या फिर शरीर में तेजी से दर्द होने लगता है जिसे में हम आमतौर पर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसी समस्या आपको रोजाना होने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. वहीं आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में पुरुषों का लाइफस्टाइल खराब हो चुका है जिसकी वजह से कई बीमारियां आपकी बॉडी की चपेट में ले सकती हैं. ऐसे में पुरुषों को अपनी सेहत पर खास ध्यान देना चाहिए.चलिए जानते हैं कि शरीर दिखने वाले किन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए?

अगर आपको ऑफिस में काम करने के समय, सुबह उठने के बाद किसी और समय अचाकन सिर में दर्द होता है तो यह एक सामान्य कारण नहीं है.जी हां ज्यादातर पुरुषों को यह दिक्कत होती है जिसे वे नजरअंदाज कर देते हैं . लेकिन ऐसा न करें क्योंकि यह दर्द माइग्रेन का भी हो सकता है और आंकों में तकलीफ का भी हो सकता है. इसलिए अगर आपको भी अचानक से सिर में दर्द होता है तो इसे नजरअंदाज न करें.

कई बार पुरुष अचानक सीने में होने वाले दर्द को नजरअंदाज कर देते हैं. यदि दर्द के कारण आप सही से काम नहीं कर पाते हैं तो यह समस्या हार्ट अटैक का कारण भी बन सकता है. इसलिए सीने में दर्द होने पर डॉक्टर से चेकअप जरूर कराएं.

कई बार पूरे दिन ऑफिस में बैठे रहने की वजह से टांगों में सूजन आ जाती है. लेकिन टांगों में सूजन होने की वजह बॉडी में खून की कमी भी हो सकती है. इसलिए टांगों में लंबे समय तक सूजन रहने पर डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.