मुजफ्फरनगर। अग्निवीर भर्ती रैली में बारिश फिर बाधा बन गई। सोमवार को सरधना के अभ्यर्थियों की दौड़ भी रोकनी पड़ी। अब यह अभ्यर्थी 12 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।

मुजफ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही भर्ती रैली में शामिल होने के लिए सोमवार को सरधना के अभ्यर्थी पहुंचे थे। करीब आठ हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया था। रविवार रात 12 बजे से ही अभ्यर्थी मेरठ रोड पर पहुंच गए थे। नुमाइश मैदान पर प्रवेश पत्र चेक करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। यहां देर रात तक प्रमाण पत्रों की चेकिंग की गई। इस दौरान लगातार बारिश होने के कारण सुबह छह बजे तक दौड़ शुरू नहीं हो पाई।

वहीं सेना के अधिकारी दोपहर 12 बजे तक बारिश रुकने का इंतजार करते रहे। लेकिन इस बार ट्रैक गीला होने के कारण भर्ती को स्थगित करना पड़। अब सरधना की भर्ती 12 अक्तूबर को होगी।

सरधना के युवा पूरी तैयारी के साथ भर्ती में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन दोपहर में निराश होकर लौटे। युवाओं ने कहा कि अब वह 12 अक्तूबर को आएंगे। मौसम खराब होने के कारण पूरी प्रक्रिया बाधित हो गई है।