नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक ने 4 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी 2023 तक अपने होम लोन की ब्याज दरों को 15-30 बेसिस प्वाइंट तक घटा दिया है। त्योहारी सीजन के कारण लोगों को सस्ता होम लोन ऑफर किया जा रहा है। CIBIL स्कोर के आधार पर पर आपको SBI होम लोन 8.40-9.05 प्रतिशत की रेन्ज में दे सकता है। वैसे SBI की होम लोन की ब्याज दर 8.55-9.05 प्रतिशत के बीच है। इसके अलावा फेस्टिव टाइम में लोन लेने पर अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी।

सिबिल स्कोर अच्छा होने पर आपको लोन आसानी से मिल जाएगा। होम लोन पर SBI क्रेडिट स्कोर अच्छा होने पर कम ब्याज पर लोन मिलेगा। उदाहरण के लिए 800 से ऊपर सिबिल स्कोर होने पर 8.55 प्रतिशत की दर से होम लोन मिलेगा। 750-799 के स्कोर वाले को होम लोन 8.65 प्रतिशत, 700-749 सिबिल स्कोर वाले लोगों को 8.75 प्रतिशत की दर से लोन मिलेगा। 650-699 के CIBIL स्कोर वाले लोग 8.85 प्रतिशत पर होम लोन ले सकते हैं। वहीं, 550-649 स्कोर वाले लोग इसे 9.05 प्रतिशत पर लोन मिलेगा।

अच्छे सिबिल स्कोर की जरूरत लोन लेने के लिए पड़ती है। अच्छे क्रेडिट स्कोर दम पर आसानी से लोन मिल सकता है। वहीं कम ब्याज दरों का फायदा भी उठा सकते हैं। वहीं, अगर क्रेडिट स्कोर खराब है तो कोई भी बैंक जल्दी से लोन देने के लिए तैयार नहीं होते हैं। आमतौर पर 750 और उससे ज्यादा स्कोर को बेहतर माना जाता है। यानी आपको लोन या क्रेडिट कार्ड मिलेगा या नहीं। इसका फैसला क्रेडिट स्कोर के आधार पर किया जाता है। ऐसे में क्रेडिट स्कोर का खास ध्यान रखना चाहिए। क्रेडिट स्कोर की हिस्ट्री में भी यह भी देखा जाता है कि पुराने लोन चुकाए हैं या उनका सेटलमेंट किया गया है।

सिबिल स्कोर बिना किसी चार्ज के मिल जाता है। ये ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://www.cibil.com की वेबसाइट पर जना होगा। आपको क ‘Get your CIBIL Score’ पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपना सिबिल स्कोर जानने के लिए ‘Click here’ पर क्लिक करना होगा। उसके बाद अपना नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, आधार आईडी प्रूफ आदि लिखने होंगे। अपना पिन कोड, जन्मतिथि और फोन नंबर भी देना होगा। उसके बाद ‘accept and continue’ पर क्लिक करना होगा। आपको अपना वन टाइम पासवर्ड (OTP) रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिलेगा। उसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करना होगा। आपको फिर ‘go to dashboard’ पर क्लिक करना होगा और फिर आपको अपना क्रेडिट स्कोर मिल जाएगा। आपको अपना क्रेडिट स्कोर नए पेज myscore.cibil.com पर मिलेगा और इसके लिए ‘member login’ के साथ लॉग इन करना होगा।