जानसठ। तालड़ा मे बुखार से महिला सहित दो की मौत हो गई। दोनों को कई दिन से बुखार था और जांच में भी डेंगू के लक्षण पाए जाने की बात कही जा रही है।

गांव तालड़ा की नई बस्ती मे डेंगू बुखार ने अपने पैर पसार लिए हैं। जिसके चलते गांव में 15 दिन के अंदर दो महिलाओं की बुखार होने के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव निवासी नईम पुत्र फारूक उम्र 28 वर्ष व नसरीन पत्नी पप्पू 50 वर्षीय काफी समय से बुखार आ रहा था। जिसके चलते उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने से जब बुखार की जांच कराई गई। तो डेंगू के लक्षण पाए गए तो दोनों को देहरादून जौली ग्रांट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। तालड़ा की नई बस्ती में डेंगू का प्रकोप के चलते ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर व फॉगिंग कराने की मांग की है। जबकि गांव के रईसु का इलाज मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जा रहा है। सीएससी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक कोई मामला जानकारी में नहीं आया है, यदि बुखार से मौत हुई है तो कल को टीम भेजकर जांच कराकर दवाई वितरित कराई जाएगी।