जनपद के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अनुभव सिंघल देर शाम सीएमओ ऑफिस पर धरने पर बैठ गए। सीएमओ ऑफिस में पनप रहे भ्रष्टाचर से तग आकर उन्होंने धरना शुरू किया। उन्होंने कहा कि एक फाइल के निस्तारण को लेकर वे तीन महीने से स्वास्थ्य विभाग के चक्कर कटवा रहा है। लेकिन अभी तक फाइल पर हस्ताक्षर नहीं हुए। हालांकि बाद में सीएमओ के आदेश पर नोडर अधिकारी प्रशांत ने डाक्टर से बाद कर मामला शांत किया।


बुधवार को शाम 5 बजे सीएमओ ऑफिस पहुंचे प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अनुभव सिंघल ने सीएमओ ऑफिस कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब जिम्मेदार व्यक्ति के साथ यह रवैया है तो इनका आम जनता का कितना उत्पीड़न करते होंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को छोड़कर अपनी फाइल पर सीएमओ की परमिशन के लिए सीएमओ दफ्तर पहुंचे और सम्बंधित कर्मचारी ने फाइल को गायब हो जाना की बात कही। इस बीच सीएमओ महावीर सिंह फौजदार के कहने पर नोडल अफसर प्रशांत को भेजा गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ।