मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर कार सवार महिला-पुरुषों ने मां-बेटे को बातों को उलझाकर उनके बैग से 3.60 लाख रुपये चोरी कर लिए। गिरोह बहाने से मां-बेटे का हाईवे पर उतार कर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी। काफी प्रयासों के बावजूद ठगों का पता नहीं चल सका।

मूल रूप से राजस्थान के कोटा निवासी नवीन त्यागी सहारनपुर के गांव नागल में अपने परिवार सहित रहते हैं। वह बुधवार दोपहर अपनी मां के साथ मेरठ जाने के लिए चले थे। वह अपने साथ कई बैग लिए हुए थे। बस में बैठकर दोनों रामपुर तिराहे पर पहुंचे। दोनों वहां खड़े थे तभी पीछे से एक इको कार आई जिसमें दो महिला, एक पुरुष, दो बच्चें व एक चालक सवार था। चालक ने नवीन से मेरठ जाने के बारे में पूछा। इसके बाद दोनों को कार में बैठा लिया। मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील सैनी ने बताया कि कार को कुछ आगे चलाने के बाद चालक ने नवीन त्यागी से उनके बैग कार में पीछे रखवा दिए और पचैंडा बाइपास पुल के पास कार खराब होने का बहाना बनाकर मां-बेटे को बैग सहित उतार दिया। इसके बाद चालक कार लेकर चला गया।

चंद मिनट बाद ही नवीन त्यागी की निगाह एलफी लगी एक बैग की चेन पर पड़ी। उसने बैग खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुला। बैग काटकर देखा तो उसमें रखे तीन लाख साठ हजार रुपये गायब थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा हैं। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों और उनकी कार की तलाश शुरू कर दी हैं।