मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पीनना गांव में बीच में आ रहा मंदिर हटाया जाएगा। प्रशासन और ग्रामीणों के बीच बातचीत के बाद मंदिर को 400 गज ग्राम समाज की जमीन आवंटित करने का निर्णय लिया गया।

एसडीएम परमानंद झा ने पीनना के ग्रामीणों के साथ बैठक की और हाइवे के बीच में आ रहे मंदिर को हटाने के लिए कहा। ग्रामीणों ने प्रस्ताव रखा कि उन्हें गांव के अंदर दूसरा ऐसा ही मंदिर बनाकर दिया जाए। काफी जद्दोजहद के बाद यह निर्णय हुआ कि गांव से सटी ग्राम समाज की 400 गज जमीन मंदिर को आवंटित की जाएगी। मंदिर निर्माण में हाइवे के अधिकारी पांच लाख का सहयोग करेंगे। बाकी सहयोग गांव के लोग आपस में पैसा एकत्र कर करेंगे।

एसडीएम ने बताया कि मंदिर को हटाने पर सहमति बन गई है। दीपावली से पहले हाइवे के रास्ते से मंदिर हट जाएगा। आवंटित जगह पर मंदिर निर्माण का कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। बैठक में गांव के जिम्मेदार लोग काफी संख्या में मौजूद रहे। हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।