मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा के दो सगे साले और उनके दो दोस्त ऋषिकेश गंगानदी में डूब गए। इनमें तीन मैडीकल स्टोर चलाते थे। सूत्रों ने बताया कि सपा नेता राकेश शर्मा के दो सगे साले अपने कुछ दोस्तों के साथ ऋषिकेश गंगानदी में नहाने के लिये गये थे।
थाना मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार शनिवार शाम करीब छह बजे शिवपुरी के यूसुफ बीच पर दिनेश गौतम (57) पुत्र ज्योति प्रसाद, निवासी 939 संजय मार्ग, गांधीनगर, नई मंडी मुजफ्फरनगर, मंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी-42, राम विहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली, दीपक कुमार शर्मा (38) पुत्र देवीदयाल शर्मा, राजीव कुमार शर्मा (32) पुत्र देवीदयाल शर्मा, निवासी अंकित विहार, पंचेडा रोड, निकट अनिल विधायक आवास, नई मंडी मुजफ्फर नगर और आदित्य देव (36) पुत्र ज्ञानप्रकाश मकान नंबर 2047, संतोष विहार, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान दीपक, राजीव और आदित्यदेव गंगा की तेज धाराओं में बह गए।
मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने यहां से कुछ ही दूरी पर दीपक कुमार और राजीव के शव को बरामद किया, लेकिन आदित्य देव का कोई सुराग नहीं लगा। एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शवों का पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए एम्स में भेज दिया गया । हादसे की जानकारी मिलते ही सपा नेता राकेश शर्मा के परिवार व उनकी ससुराल में कोहराम मच गया और तत्काल सभी लोग ऋषिकेश के लिये रवाना हो गये। तमाम लोगों ने इस हादसे पर दुख जताया है।