खामपुर-छपार मार्ग पर पुलिस व बदमाशों के बीच बुधवार देर रात्रि में मुठभेड़ हो गई। खुड्डा में हुई में डकैती में वांछित 25 हजार का ईनामी सहित दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। बदमाशों के पास से पुलिस ने बाइक व असलाह भी बरामद किया है।

छपार-खामपुर मार्ग पर पुलिस ने चेंकिग के दौरान बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिनकी शिनाख्त तसुव्वर उर्फ भूरा निवासी गांव गुजरवाला थाना देवबंद व मुबारिक अली निवासी गांव लंढौरा थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर के रुप में हुई। तसुव्वर उर्फ भूरा खुड्डा में हुई डकैती के बाद हत्या में वांछित चल रहा था। जिसपर 25 हजार का ईनाम घोषित है। जबकि दुसरा बदमाश इसका साथी है। जो उत्तराखंड के भगवानपुर थाने से वांछित चल रहा था। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो तमंचे 315 बोर व चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। मुठभेड़ मेऔ पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल रहे।