मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने पिछले दिनों क्षेत्र में हुई फैक्ट्री में चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 03 शातिर चोर गिरफ्तार किए। पुलिस ने उनके कब्जे से इन्वर्टर, बैट्रा, बिजली मोटर, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 03 चोरों को चेकिंग के दौरान रथेड़ी-नसीरपुर चौराहा एनएच-58 से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 01 इन्वर्टर, 01 बैट्रा, 03 बिजली की मोटर, 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 चाकू तथा घटना में प्रयुक्त 01 महिन्द्रा पिकअप गाड़ी बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि बरामदशुदा 03 बिजली मोटर गत्ता फैक्ट्री एस0के0इन्टरप्राजेज से चोरी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना छपार पर मु0अ0सं0 244/22 धारा 380/457/427 भादवि पंजीकृत किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।