मुजफ्फरनगर। मोहल्ला नया आबादी में विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर इलाज सही न कराने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत किया।

जानसठ थाना क्षेत्र के गांव भलवा निवासी अहसान ने अपनी पुत्री का निकाह दो साल पहले मोहल्ला नयाआबादी निवासी शादाब के साथ किया था। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विवाहिता गर्भवती थी। विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे को जन्म देने के बाद विवाहिता की तबीयत खराब हो गई। आरोप लगाया गया कि महिला को खून की कमी बताई गई थी। मगर, ससुराल वालों ने खून नहीं चढ़वाया। तबीयत बिगड़ने पर महिला को रेफर किया गया। रास्ते में विवाहिता की मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर उसके पिता और अन्य परिजन खतौली पहुंच गए। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिम्मेदार लोगों ने दोनों पक्षों को बैठाकर उनमें फैसला कराया। इसके बाद विवाहिता के शव को सुपुर्द ए खाक किया गया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।