नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा पुल के पास वृद्व को डीसीएम ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुुरुवार सुबह 70 वर्षीय वृद्व बुध सिंह निवासी गांधीनगर भोपा पुल के पास खडा हुआ था। वहां खडे एक डीसीएम चालक ने वाहन को पीछे आया तो वृद्व उसकी चपेट में आ गया। उसकी मौके पर मौत हो गयी। सूचना मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिवार के लोगों ने डीसीएम चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है।