मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज जिला पंचायत सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल व सभी सदस्यों ने शपथ की ग्रहण की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ओर सीडीओ आलोक यादव ने बुके देकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत किया। सभी जिला पंचायत सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने शपथ दिलाई।
शपथ लेते ही विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिन्हें अधिकारियों ने शांत कराया। इस अवसर मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव, विधायक उमेश मलिक, विधायक प्रमोद उंटवाल, विधायक विक्रम सेनी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व सांसद सोहनबीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व विधायक सुशीला अग्रवाल, सुषमा पुंडीर, सरदार सुखदर्शन बेदी, स. अमरजीत सिंह सिडाना, मोहन तायल, राज्य पिछडा वर्ग आयोग की सदस्य सपना कश्यप, डा. सुभाष शर्मा, अशोक बाठला, अंचित मित्तल, वैभव त्यागी, प्रवीण शर्मा, जिला पंचायत सदस्य पंडित भगवान शर्मा आदि मौजूद रहे