मुजफ्फरनगर। बढ़ती महंगाई एवं गन्ना भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने आज जमकर हंगामा किया। कचहरी जाने से उन्हें रोका तो वे प्रकाश चौक पर धरना देकर बैठ गए और वहां जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बैरिकेटिंग तोडने की कोशिश के चलते उनकी पुलिस के साथ झडप हुई।
रालोद ने महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर आज प्रदर्शन का ऐलान किया था। आज ही जिला पंचायत सभागार में शपथ ग्रहण चल रहा था। इसके चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था वहां थी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर के नेतृत्व में आज बडी संख्या में रालोद कार्यालय से वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता प्रकाश चौक पर पहुंचे और कचहरी की ओर बढने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका तो वे वहां हंगामा करने लगे और सड़क पर धरना देकर बैठ गए।
रालोद कार्यकर्ता कचहरी जाने की जिद पर अड गए। उन्होंने बैरिकेटिंग तोडने की कोशिश की तो पुलिस के साथ उनकी झडप भी हुई। पुलिस ने उन्हें कचहरी नहीं जाने दिया गया। काफी देर हंगामे के चलते वहां जाम भी लग गया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी भी वहां पहुंचे। इसके बाद उन्हें ज्ञापन सौंपकर रालोद कार्यकर्ता वापस लौट गए। इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व अध्यक्ष अजीत राठी, अभिषेक चौधरी, पराग चौधरी, हर्ष राठी, कमल गौतम, सुधीर भारतीय आदि मौजूद रहे।