रोहतक। हिसार में किसानों के प्रदर्शन के दौरान महिलाओं तरफ हाथ हिलाकर इशारा करने के मामले में किसानों ने बुधवार को पूर्व मंत्री को माफी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। किसानों का कहना है कि अगर समय रहते पूर्व मंत्री ने माफी नहीं मांगी तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। किसानों ने पूर्व मंत्री के आवास की तरफ जाने वाले चौराहे पर ही डेरा डाल लिया है और यहां पर महिलाओं की संख्या काफी अधिक है। पुलिस ने किसानों और महिलाओं को रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों आमने-सामने आ गए। स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
पूर्व मंत्री शहर से बाहर हैं। पूर्व मंत्री ने खेद प्रकट करते हुए अपनी वीडियो भी जारी की थी, लेकिन किसानों का कहना है कि सबके बीच में आकर माफी मांगनी पड़ेगी। शहर के बीचों-बीच स्थित सुभाष चंद्र चौक स्थित चौराहे के पास ही रातभर से किसान डटे हुए हैं और किसानों ने टेंट लगा दिये हैं और यहीं पर खाना चल रहा है। प्रशासन के साथ किसानों की कई दौर की बैठक हो चुकी है और प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर द्वारा जारी की गई वीडियो भी दिखाई, लेकिन किसानों ने धरना समाप्त करने से इनकार कर दिया।
किसानों का कहना है कि पूर्व मंत्री ने महिलाओं का अपमान किया है, अब उन्हें किसानों के बीच आकर ही माफी मांगनी पड़ेगी। प्रदर्शनकारी किसान आज भारी बारिश के बीच भी सड़कों पर डटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर दो दिन से शहर से बाहर हैं। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पूर्व मंत्री के आवास की तरफ जाने वाले रास्ते पर बेरिकेट्स लगा दिये हैं और अतिरिक्त पुलिस फोर्स को अलर्ट भी किया है।
हिसार के हांसी में हुई घटना को लेकर पूर्व सहकारिता राज्य व भाजपा नेता मनीष ग्रोवर ने किसानों से माफी मांगी है। ग्रोवर ने कहा कि मेरे घर में भी बहन, बेटियां और मां हैं, वह इस तरह का करना सोच भी नहीं सकते। अगर फिर भी किसी को ऐसा लगा है तो उसके लिए खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने यह बात रोहतक में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए कही।
ग्रोवर ने कहा कि रोहतक में किसान भाइयों और बहनों के प्रदर्शन पर इतना ही कहूंगा कि 10 जुलाई को जिला हिसार कार्यसमिति की बैठक में हिसार प्रभारी होने के नाते पहुंचे थे। बैठक खत्म होने के बाद हम कार से यूनिवर्सिटी के गेट नंबर 3 से बाहर निकले। मेरी गाड़ी में, मैं और हांसी से साथी विधायक विनोद भयाना थे। यूनिवर्सिटी से बाहर निकले तो वहां किसान भाई गेट पर मुर्दाबाद जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
उन्होंने कहा कि हिसार में दो जगह जलपान के कार्यक्रम थे। चाय के इन कार्यक्रमों के दौरान खबर आई कि हमारी गाड़ी से कोई अश्लील हरकत हुई है। मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं। राष्ट्र से प्रेम, जनता की सेवा और समाज के आशीर्वाद से लोगों की सेवा करने वाला हूं। मेरे घर में भी बहन, बेटियां और मां हैं। यूनिवर्सिटी के गेट से बाहर निकलते हुए की हमारे वाहनों की वीडियो भी जारी हुई है, जिसे कोई भी देख सकता है। फिर भी अगर किसी को लगता है कि ऐसी कोई हरकत हुई है तो मैं इसके लिए खेद प्रकट करता हूं। हमारे लिए मातृशक्ति सदैव आदरणीय रही हैं और रहेंगी।
बता दें कि किसानों ने आरोप लगाया था कि पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने आंदोलनकारी महिला किसानों की ओर अश्लील इशारे किए और उस समय हांसी से विधायक विनोद भयाना भी उसी कार में सवार थे। विनोद भयाना ने तो किसानों से माफी मांग ली है। इसके बाद किसान मनीष ग्रोवर से माफी मंगवाने के लिए मंगलवार को रोहतक पहुंचे और उनके आवास के घेराव का प्रयास किया। जिसके बाद अब ग्रोवर ने किसानों से माफी मांग ली है।