मुजफ्फरनगर। मानसून के आगमन के दूसरे दिन भी आज जोरदार बारिश के चलते शहर वासी बेहाल रहे। सुबह से ही बादल छाए हुए थे। करीब 11 बजे शहर में झमाझम बारिश शुरू होने से बात तमाम बाजारों व गलियों में जलभराव पालिका द्वारा तलीझाड सफाई के दावों की पोल खोलता नजर आया। शहर में नालों की गंदगी सड़कों पर जमा होने के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। निचली आबादियों में तो स्थिति भयावह हो गई। संधावली में बारिश के पानी से उफनते नाले में एक लडकी की डूबने से मौत हो गई।
शहर में मानसून की जोरदार बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहावना हो गया, वहीं तेज बारिश शहर पर कहर बन कर टूटी है। बारिश से शहर के नाले-नालियां उफनी और तमाम सड़कें जलमग्न हो गई। निचली बस्तियों व चौराहों पर पानी भर गया। 11 बजे जैसे ही बारिश शुरू हुई तो थोड़ी ही देर में शहर के तमाम मुहल्लों में नाले, नालियां और सड़कें जलमग्न हो गए। शिव चौक पर जहां घुटनों तक पानी था, वहीं रुडकी रोड, मेरठ रोड, मीनाक्षी चौक, शहीद चौक, नावल्टी चौक, अंसारी रोड, भोपा रोड, पचेंडा रोड, जानसठ रोड, आर्यपुरी के अलावा नई मंडी, द्वारिकापुरी, जनकपुरी, किदवई नगर, दक्षिणी कृष्णापुरी व रामपुरी आदि निचले मोहल्लों में पानी भर गया। नाले-नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया।
शिव चौक पर जलभराव हो गया। दुकानों में पानी घुस गया। हालात यह हो गए कि पूरा शहर जलमग्न हो गया। मानसून की पहली बारिश ने नगरपालिका के विकास कार्यो की पोल खोलकर रख दी। बारिश रुकने के घंटों बाद सड़कों पर पानी और कीचड का जमाव रहा। ऐसे में अनेक स्थानों पर घरों व दुकानों में पानी भर जानेसे राहत के साथ बारिश की आफत मुसीबत लेकर आई।
जलभराव में जहां अनेक स्थानों पर वाहन बारिश के पानी में फंस गए वहीं शहर के अधिकांश हिस्सों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई। बारिश के बाद शहर की निचली आबादियों जनकपुरी, कृष्णापुरी, लद्दावाला, रामपुरी, खालापार, मल्हूपुरा, महमूदनगर, सुभाषनगर में बुरी स्थिति थी। गांधी कालोनी, नई मंडी, द्वारिकापुरी, पटेलनगर, गांधी कालोनी में भी जलभराव से लोग परेशान नजर आए। बारिश ने नगरपालिका की तलीझाड सफाई और जल निकासी की व्यवस्था के दावों भी पोल खोल दी। शहर के पास बाईपास से बझेडी रोड पर बने अंडरपास में पानी भर जाने से वहां से आवागमन बंद हो गया।
दूसरी ओर संधावली में बारिश के पानी से उफने नाले में एक लडकी की डूबने से मौत हो गई। अचानक पैर फिसलने से यह लडकी नाले में गिर गई। उसके बचाने के लिए कुछ ग्रामीणों ने प्रयास किया, लेकिन जब तक वे उसे निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से परिवारवालों में कोहराम मच गया।