मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था के सम्बन्ध मे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में दीपावली एवं छठ पूजा पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था के सम्बन्ध मे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी सन्दीप भागिया सहित संबंधित अधिकारी जनपद के एन०आई०सी० में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक में शामिल हुए।
बैठक में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी जिलों के अफसरों को दीपावली एवं छठ पूजा पर्व को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। बाजारों की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही अधिकारियों के फुट पेट्रोलिंग करने व छोटी सी छोटी घटना को भी पूरी प्रमुखता से लिए जाने की बात कही गई। रात में प्रभावी चेकिंग कराए जाने का निर्देश भी दिया गया। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ ही शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मौजूद जिलों के जिलाधिकारियों को मुख्य सचिव ने त्योहारों के दृष्टिगत समस्त ग्रामीण एवं निकायों क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एवं जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।