एसएसपी विनित जायसवाल ने शनिवार रात्रि जनपद के विभिन्न थानों में तैनात हैड कांस्टेबिल व कांस्टेबिलों के तबादले किए है। डायल 112 पर पिछले काफी समय से तैनात रहे पुलिसकर्मियों के तबादले भी थानों पर किए गए है।
शनिवार रात्रि में जनपद के विभिन्न थानों में तैनात रहे पुलिसकर्मियों के तबादले एसएसपी विनित जायसवाल ने किए है। उन्होंने 150 से अधिक पुलिसकर्मियांें के तबादले किए है। वहीं एसएसपी ने पिछले काफी समय से डायल 112 पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों के थानों पर तबादले किए है।