मुजफ्फरनगर। कांवड यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति के बावजूद बारिश के बीच एसएसपी अभिषेक यादव ने आगामी कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रुप से सम्पन्न कराने हेतु गंग नहर मार्ग का निरीक्षण किया।

एसएसपी द्वारा सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कांवड यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व गंग नहर मार्ग में सीसी टीवी कैमरे लगवाने, कांवड मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रुप से पेट्रोलिंग करने, कांवड मार्ग पर साफ-सफाई, लाईट एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इससे श्रद्धालुओं को कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये तथा कांवड यात्रा शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न करायी जा सके।