मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिला जेल में महिलाओं द्वारा अहोई अष्टमी का व्रत रखा गया। महिलाओं ने सुबह के समय स्नान कर अहोई माता का व्रत रखा। वहीं बुजुर्ग महिलाओं ने महिलाओं को अहोई माता का व्रत रखने का महत्व बताया।

उधर यह पूरी प्रक्रिया जेल में भी अपनाई गई हैं। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि 36 महिला बंदियों ने सोमवार को अपने बच्चों की सलामती के लिए पूरे विधि विधान से यह व्रत रखा। उन्हें जेल प्रशासन ने पूजा की सामग्रीए अहोई माता का पोस्टर उपलब्ध कराया है।

बताया गया कि सभी महिलाओं ने देर शाम अपना व्रत पूरा किया। इस दौरान उन्हें व्रत खोलने के दौरान खाने की भी सारी व्यवस्था कराई गई।