मुजफ्फरनगर। घर में रंगाई पुताई का कार्य कर रहे व्यक्ति ने नकली चाबी के द्वारा गृह स्वामी की सेफ से लाखों की नगदी को चुरा लिया पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है

भोपा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर निवासी मदन प्रधान ने जानकारी देकर बताया कि लगभग 1 माह पूर्व शुभम के मकान में रंगाई पुताई का कार्य चल रहा था जिसे भोकरहेडी निवासी व्यक्ति कर रहा था इसी दौरान घर में रखी सेफ अलमारी से लगातार पैसे गायब हो रहे थे किंतु आरोपी पर कोई शक न हो सका रविवार को आरोपी घर पर आया तथा रंगाई पुताई के कार्य के बारे में बातें करने लगा आरोपी के जाने के बाद उनकी सेफ अलमारी में रखी रकम गायब हो गई जो उन्होंने धान बेचकर सेफ अलमारी में रखी हुई थी पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की है शुभम ने बताया कि आरोपी ने पुताई का कार्य करते समय उसकी सेफ अलमारी की नकली चाबी बनवा ली जिससे वह बार-बार रकम चोरी करता रहा रविवार को अलमारी का ताला खुला मिलने पर उन्हें आरोपी पर शक हुआ आरोपी ने लाखों की रकम को चुरा लिया है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है