मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के चलते हैकर के हौसले बुलंद है सोमवार को पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर हैकर्स ने संत के खाते से लाखों की रकम को निकाल लिया पीड़ित ने थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ में स्थित श्री रामानुज कोट तिलकधारी आश्रम के महंत विष्णु आचार्य महाराज ने बताया कि सोमवार को अनजान कॉलर ने उनसे कहा कि आपका योनो एप बंद किया जा रहा है पैन कार्ड को अपडेट करना है। विष्णु आचार्य द्वारा पैन कार्ड आदि की जानकारी कॉलर को दी गई जिसके उपरांत उनके खाते से दो लाख पच्चीस हजार की रकम को निकाल लिया। बताया जा रहा है कि यह रकम तीन से चार बार में निकाली गई है। जैसे ही उधर से फोन बंद हुआ तो उनके मोबाइल पर मैसेज सवा दो लाख रुपये खाते से निकालने का मैसेज आया। खाते में केवल दस हजार रुपये ही ही बचे थे। पीड़ित संत के द्वारा शुक तीर्थ में स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पर जाकर खाते को लाक कराया गया। पीड़ित संत ने साइबर सेल सहायता नंबर 1930 पर सूचना दी तथा भोपा थाना पहुंचकर मदद की गुहार लगाई पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।