मुजफ्फरनगर। जिले में हवा की गुणवत्ता सोमवार को बेहद खराब रिकॉर्ड की गई। एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 331 रहा। सांस के रोगियों के लिए हवा बेहद खराब है। सुबह के समय मौसम में स्मॉग का असर भी रहा।

मौसम में बदलाव के साथ ही हवा की गुणवत्ता भी बेहद प्रभावित हो रही है। दिवाली से ऐन पहले हवा की सेहत खराब हो गई है। सोमवार को प्रदूषण विभाग ने जिले का एक्यूआई 331 रिकॉर्ड किया गया है, जो गुणवत्ता की दृष्टि से बेहद खराब स्थिति है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि ऐसी हवा के दौरान सुबह और शाम के वक्त सांस के रोगियों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। प्रदूषित हवा में सांस लेने के कारण समस्या और अधिक बढ़ जाएगी। रोगियों को धूप निकलने या मौसम साफ होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।

स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. योगेंद्र त्रिखा का कहना है कि खराब हवा से बचाव के लिए मॉस्क का प्रयोग कर सकते हैं। इससे अन्य बीमारियों से भी बचाव होगा।