मुजफ्फरनगर। प्रेमी युगल की जिद के कारण मामला शाहपुर थाने तक पहुंच गया और उनके स्वजन ने भी शादी के लिए हामी भर दी। थाना परिसर में प्रेमी युगल शादी के बंधन में बंधकर एक दूजे के हो गए।
लड़ी निवासी युवती पूजा और रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मंडावली बांगर का विपिन शादी करना चाहते थे, लेकिन स्वजन तैयार नहीं हुए। इसके बाद युवती प्रेमी के साथ चली गई थी। मामला बढ़ता देख स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया, जहां युवक और युवती के स्वजन ने आपसी सहमति से दोनों की शादी की रस्म पूरी कराई। थानाध्यक्ष राधेश्याम यादव का कहना है कि दोनों के स्वजन के बीच शादी को लेकर सहमति बनी। थाना परिसर में ही शादी की रस्म निभाई गई।