मुजफ्फरनगर। सोमवार रेल यात्रियों के लिए बेहद परेशानी वाला दिन रहा। सुबह के समय खतौली में ट्रेन के निचले हिस्से से धुआं निकलते व बदबू आने से ट्रेन में सवार यात्री नीचे उतर गए। लगभग पंद्रह मिनट बाद कर्मचारियों ने ट्रेन को चेक करने के बाद मंजिल के लिए रवाना किया।
सोमवार सुबह सहारनपुर से दिल्ली जाने वाले पैसेंजर ट्रेन लगभग दो घंटे विलंब से मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन को सुबह छह बजकर बीस मिनट पर आना था, लेकिन यह ट्रेन सवा आठ बजे के करीब पहुंची। इसके बाद ट्रेन जब खतौली स्टेशन पर पहुंची तो अचानक ट्रेन के एक डिब्बे के निचले हिस्से से धुआं निकलने लगा। यह देेेखकर ट्रेन में सवार यात्री आनन फानन में नीचे उतर कर प्लेटफार्म पर खडे हो गए। यह सूचना पाकर रेलवे कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने ट्रेन के सभी पार्ट्स चेक किए और लगभग पंद्रह मिनट बाद ट्रेन अपनी मंजिल के लिए रवाना हो सकी। दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष घनश्याम भगत ने बताया कि इस स्थिति के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शाम के शाम दिल्ली से पैसेंजर ट्रेन सहारनपुर जा रही थी। रोहाना क्षेत्र में एक छोटा गोवंश ट्रेन में किसी तरह फंस गया। पता चलने पर चालक ने ट्रेन को रोक कर रोहाना रेलवे स्टेेशन पर सूचना दी। लगभग पंद्रह मिनट बाद गोवंश को निकाला गया और इसके बाद ट्रेन रवाना की गई।
बंद आदि क्षेत्रों के रहने वाले सैैकड़ों लोग दिल्ली, गाजियाबाद क्षेत्र में नौकरी करते है और ट्रेनों में आना जाना करते है। सोमवार को सुबह छह बजकर बीस मिनट पर आने वाली पैसेंजर के अलावा शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन भी लगभग दो घंटे विलंब से चली। जिस कारण दैनिक यात्री अपनी ड्यूटी पर दो से तीन घंटे विलंब से पहुंचे।