मुजफ्फरनगर। कलक्ट्रेट परिसर की कैंटीन में दो पक्षों के बीच धक्कामुक्की और गाली-गलौज हो गई। पति-पत्नी के विवाद को लेकर दोनों पक्षों आपस में भिड़ गए। जिन्हें आसपास के लोगों ने समझाबुझाकर शांत किया।

पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव हरिनगर निवासी सुखबीर ने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले अपने बेटी राधिका की शादी मंगलौर थाना इलाके के गांव तासिपुर निवासी बंटी के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बेटी के ससुराल वाले मारपीट करने लगे थे। कई बार उन्होंने अतिरिक्त दहेज की भी मांग की। इसकी शिकायत उन्होंने मंगलौर थाने में भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सोमवार को वह परिवार न्यायालय में बेटी के साथ आए तो उसके पति और ससुर में विवाद हो गया।