मुज़फ्फरनगर। जनपद में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक देहात ने थाना जानसठ एवं थाना भोपा पर गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। त्यौहारों के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। दूसरी और अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार आगामी त्यौहारों(धनतेरस, दीपावली, भैयादूज आदि) को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना जानसठ तथा थाना भोपा पर थाना क्षेत्र के दुकानदारों, सर्राफा, पटाखा विक्रेताओं एवं अन्य व्यपारियो तथा थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त/गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी द्वारा सभी व्यपारियो को त्यौहारों पर बाजारों में अधिक भीड़भाड़ रहने की सम्भावना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, रात्रि में प्रकाश की उचित व्यवस्था रखने, व्यापारिक कार्यों के दौरान कैश का परिवहन करने से पूर्व पुलिस को सूचित करने तथा किसी व्यापारी बंधु को किसी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से किसी प्रकार का खतरा होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के संबंध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त यातायात के सुचारू रूप से संचालन एवं जाम की समस्या के निराकरण हेतु समस्त व्यापारियों से सड़क पर अतिक्रमण न करके अपने-अपने प्रतिष्ठानों के अंदर ही व्यापार करने, बिना लाइसेंस के पटाखों की दुकाने ना लगाने तथा पटाखों की दुकानों पर आग बुझाने के आवश्यक उपकरण हर समय उपलब्ध रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी बंधुओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित/विधिक निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी से त्यौहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से मनाने, असामाजिक तत्वों का सूचना तत्काल पुलिस को देने तथा जनपद में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा बाजारों, भीड़भाड़ व संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पिकेट व गस्त बढाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी जानसठ, एसडीएम जानसठ, ई.ओ. जानसठ तथा क्षेत्राधिकारी भोपा सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

वही दूसरी और जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जायसवाल के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-2 क्षेत्रों में पडने वाले बैंक, पेट्रोल पम्प एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों समेत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन कीें चेकिंग हेतु स्थान चिन्हित कर मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए व्यक्तियों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, चारपहिया वाहनों में बिना शीट बेल्ट तथा संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान यातायात क नियमों का पालन ना करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। चेकिंग अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर चेकिंग अभियान का पर्यवेक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए।