मुजफ्फरनगर। दीपावली के त्यौहार के चलते अब जिला प्रशासन ने भी बाजार में मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए कमर कस ली है। नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी, सहायक आयुक्त खाद्य एवं पुलिस प्रशासन के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने तहसील सदर के ग्राम में मावा बना रहे कारखानों पर कार्यवाही करते हुए कुल 07 नमूने संगृहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे है।

आज नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी परमानंद झा, सहायक आयुक्त खाद्य डॉ0 चमन लाल एवं पुलिस प्रशासन के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने तहसील सदर के ग्राम भैंसरहेडी में खोया निर्माण इकाइयों पर कार्यवाही करते हुए कुल 07 नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे। अधिकारियों ने अनहाइजीनिक कंडीशन में तैयार हो रहे लगभग 30 से 40 कुंटल खोया को जब्त करते हुए उसे नष्ट कराया।

सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। टीम ने मांगा पुत्र ओमपाल, अतीकुर्रहमान पुत्र हिबजुलरहमन, अली नवाज़ पुत्र इरशाद, तथा नौशाद पुत्र इस्लाम के यहां से सैंपल लिए।