मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना तथा शाहपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने की फैक्ट्रियों का भंडाफोड करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बुढाना पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाते हुए चांद मौहम्मद पुत्र आश मौहम्मद निवासी मौ0 दरबार कस्बा व थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ तथा पटाखा बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की है। थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है ।

पूछताछ में चांद मौहम्मद ने बताया गया कि उसके पास जो पटाखे बनाने का लाईसेन्स था उसकी वैधता अवधि समाप्त हो च़ुकी है, उसने लाईसेन्स के नवीनीकरण हेतु प्रार्थना पत्र दिया हुआ है लेकिन अभी तक लाईसेन्स का नवीकरण नही हो सका है। दीपावली के त्यौहार के दृष्टिगत वह बिना लाईसेन्स के पटाखे बनाकर लाभ अर्जित करना चाहता था।

थाना शाहपुर पुलिस ने भी अवैध पटाखा फैक्ट्री जब्त करते हुए 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। थाना शाहपुर पुलिस द्वारा पलडा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री को जब्त करते हुए 03 अभियुक्तों इलियास पुत्र सगीर निवासी पलड़ा थाना शाहपुर, परवेज पुत्र मुन्ना, नईम पुत्र शमीम निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से लगभग 01 लाख रुपये के पटाखे तथा पटाखा बनाने के उपकरण एवं सामग्री बरामद की।

पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह बिना लाइसेंस घर पर ही भिन्न-भिन्न प्रकार के पटाखे बनाकर दिपावली पर बेचकर पैसा कमाना चाहते थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधनिक कार्यवाही की जी रही है।