मुजफ्फरनगर। ग्रामीणों ने गांव रसूलपुर दभेड़ी पशु पेंठ से पोषाहार से भरी ई.रिक्शा पकड़ कर एसडीएम कार्यालय पर ले गए। ग्रामीणों ने सुनवाई नही होने पर पोषाहार तहसील में जमा कर मुख्यमंत्री व डीएम के पोर्टल पर शिकायत की है।
गांव रसूलपुर दभेड़ी के ग्रामीण पोषाहार से भरी ई.रिक्शा पकड़ कर एसडीएम कार्यालय पर ले गए। ग्रामीणों ने एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा कि गांव में अब्दुल रहमान पुत्र शकील ने मौके पर उक्त कार्यकत्री का पोषाहार पकड़ लिया। जिस पर गांव के दो तीन अन्य लोगों ने जान से मारने धमकी दी है। पोषाहार को कार्यकत्री अवैध तरीके से बेचने के लिये कही पर ले जा रही थी। ग्रामीणों ने आंगनबाडी कार्यकत्री की जांच कर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम कार्यालय से उन्हें कोतवाली में भेज दिया गया। कोतवाली से ग्रामीणों को वापस एसडीएम कार्यालय पर जाने को कहा गया। ग्रामीणों ने कार्रवाई न होने देख पोषाहार तहसील में जमा कराकर मुख्यमंत्री व डीएम के पोर्टल पर शिकायत भेजी है।