मुजफ्फरनगर।मंगलवार को रतनपुरी थाना क्षेत्र में खाद सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। टीम ने दुकान पर रखकर मिठाई के सैंपल भी भरें।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार के नेतृत्व में टीम रतनपुरी थाना क्षेत्र में पहुंची। टीम ने सबसे पहले एक्सचेंज के पास खड़े एक दूध के टैंकर के रोक लिया और उसकी जांच पड़ताल की। टैंकर में दूध की जगह छाछ भरी हुई थी। इसके बाद टीम ने रतनपुरी स्थित मिठाई की चार दुकानों पर रखी मिठाइयों के सैंपल लिए ।अभियान के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। कुछ दुकानदार तो टीम को देखकर दुकान बंद कर फरार हो गए। अभियान के बाद सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि टैंकर से जो सैंपल लिए गए हैं उसको परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच पड़ताल के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।