मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित गांव तिगरी के श्रीबालाजी पेपर मिल पर जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैला रही पेपर मिल को आज सील कर दिया। पेपर मिल में ईंधन के रूप में प्रतिबंधित कचरा और प्लास्टिक जलाई जा रही थी। जिसके बाद आज एसडीएम सदर परमानंद झा और प्रदूषण विभाग के अधिकारी पेपर मिल पहुंचे और श्रीबालाजी पेपर मिल को सील कर दिया। बता दें कि पहले भी इस पेपर मिल पर 8 लाख 20 हजार का जुर्माना लग चुका है।

थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित गांव तिगरी के श्रीबालाजी पेपर मिल पर जिला प्रशासन और प्रदूषण विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैला रही पेपर मिल को आज सील कर दिया।

बताया जा रहा है कि श्रीबालाजी पेपर मिल में ईंधन के रूप में प्रतिबंधित कचरा और प्लास्टिक पन्नी जलाई जा रही थी, जिसके बाद आज एसडीएम सदर परमानंद झा और प्रदूषण विभाग के अधिकारी पेपर मिल पहुंचे और श्रीबालाजी पेपर मिल को सील कर दिया।

उल्लेखनीय है कि जनपद की पेपर मिलों में ईधन के रूप में प्रतिबंधित कचरा व प्लास्टिक पन्नी जलाने की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता सुमित मलिक ने की थी, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है।