मुजफ्फरनगर। ऋषिकेश में गंगा में नहाते वक्त तीन दोस्त डूब गए थे। इनमें से सपा के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा के साले दो सगे भाइयों के शव उसी दिन मिल गए थे लेकिन, तीसरे युवक का कोई सुराग नहीं लगा था। वहीं शुक्रवार को गंगा बैराज पर तीसरे युवक का शव भी मिल गया। उधर, जानकारी लगने पर परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ऋषिकेश में शिवपुरी के यूसुफ बीच पर दिनेश गौतम (57) पुत्र ज्योति प्रसाद, निवासी 939 संजय मार्ग, गांधीनगर, नई मंडी मुजफ्फरनगर, मंजुल मनोहर (38) पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी बी-42, राम विहार जौहरीपुर एक्सटेंशन नई दिल्ली, दीपक कुमार शर्मा (38) पुत्र देवीदयाल शर्मा, राजीव कुमार शर्मा (32) पुत्र देवीदयाल शर्मा, निवासी अंकित विहार, पचेंडा रोड, निकट अनिल विधायक आवास, नई मंडी मुजफ्फर नगर और आदित्य देव (36) पुत्र ज्ञानप्रकाश मकान नंबर 2047, संतोष विहार, सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर गंगा नदी में नहा रहे थे।

इस दौरान दीपक, राजीव और आदित्यदेव गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने यहां से कुछ ही दूरी पर दीपक कुमार और राजीव के शव को बरामद किया, लेकिन आदित्य देव गंगा की तेज धाराओं में ओझल हो गया। एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई थी । शुक्रवार को दवा कारोबारी आदित्य देव यानी तीसरे युवक का शव गंगा बैराज बिजनौर में मिला। परिजन उसी दिन से आदित्य की तलाश में लगे हुए थे। 

शहर के गांधीनगर निवासी दवा कारोबारी आदित्य देव अपने साथी दवा कारोबारी अंकित, दीपक शर्मा व राजीव शर्मा के साथ 10 जुलाई को शिवपुरी में गंगा में नहाते समय डूब गया था। वहीं दो भाइयों दीपक और राजीव के शव उसी दिन मिल गए थे, जबकि आदित्य देव का शव नहीं मिला था।