नई दिल्ली। टीम इंडिया 23 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने सफर की शुरुआत करने वाली है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस खिलाड़ी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय हो गई है, ऐसे में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने भारत-पाकिस्तान मैच में धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है. दीपक हुड्डा को वॉर्म अप मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था. आपको बता दें कि दीपक हुड्डा कमर की चोट से ठीक होकर इस टूर्नामेंट में खेलने पहुंचे हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल टीम इंडिया की पहली पसंद रहने वाले हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी हालिया समय में काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, ऐसे में दीपक हुड्डा को इस बड़े मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है.

दीपक हुड्डा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 12 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं और इसी दौरान टीम इंडिया को सभी मैचों में जीत मिली है. दीपक हुड्डा ने अभी तक खेले 12 टी20 मैचों में 41.86 की औसत से 293 रन बनाए हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.